शनिवार, 20 मार्च 2010

... पर रोज़ यहाँ मैं मरता हूँ !

सोंचा था खुल के जियूँगा पर,

मन की आस ना पूरी हुई,

आज़ादी का सपना, अपना,

पूरी, पर अधूरी हुई |

इतिहास दुहराता है है खुद को,

इतिहास में ही हम पढ़ रहे हैं,

अपनी अपनी हस्तिनापुर को,

आज भी भाई लड़ रहे हैं |

सुख चुका आँखों का पानी,

लाज हया विलुप्त हुई,

दानवता विस्तार पा रही,

मानवता सुसुप्त हुई|

गिर रहें हैं कट कट के सर,

धर्म के कारोबार में,

खुदा भी अब बँट चुका,

उत्तर- दक्षिण के त्यौहार में|

थी भली लाख गुना गुलामी, आज से,

आपस में तो ना लड़ते थे,

उन फिरंगी गोरों के आगे आ,

एक हिन्दुस्तानी होने का तो दम भरते थे|

था सही ऐ "नाथू" तूं,

अब यही सोचा करता हूँ,

मारा तुमने मुझे एक बार,

पर रोज़ यहाँ मैं मरता हूँ !

शुक्रवार, 19 मार्च 2010

जय हो नेताजी , तुम्हारी महिमा अपरम्पार है

सरकार ने एटोमिक बिल संसद में पेश नहीं करने का विचार किया और नहीं पेश किया. कारण बिपक्ष का भारी विरोध हो सकता था . इस बिल के पास होने के एटोमिक दुर्घटना होने पे उसके पीडितो को मुवाबज़ा देने का प्रावधान था, वो भी बहुत कम समय में . यही अगर सांसदों के लिए मुवाबजे का बिल होता तो तो पक्ष और विपक्ष दोनी ही खुशी ख़ुशी इसे पास करते. जय हो नेताजी , तुम्हारी महिमा अपरम्पार है.